NGT की बड़ी कार्रवाई , नियमों को ताक पर रखकर चल रहे 5 होटलों-ढाबों को किया धराशायी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 10:27 AM (IST)

रेवाड़ी : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नियमों के साथ खिलवाड़ कर बनाए गए होटल व ढाबों पर मंगलवार को नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) ने संबंधित 6 विभागों की टीमों के साथ मिलकर 5 ढाबों व होटलों को धराशायी व सील किया। 
एन.जी.टी. को दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा से लेकर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर तक नियमों को ताक पर रखकर होटल, ढाबे व वैवाहिक स्थल बनाने की शिकायत मिली थी। इन शिकायतों के आधार पर टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभागों की टीमों को इन होटल व ढाबों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

मंगलवार को ये सभी टीमें पुलिस बल व बुल्डोजर के साथ हाईवे पर पहुंचीं। जांच के बाद पाया गया कि अनेक होटलों व ढाबों ने नियमों का उल्लंघन किया है। पॉल्यूशन बोर्ड ने इनको पहले नोटिस जारी कर सचेत किया था। उन्होंने नियमों का पालन करने के लिए कुछ समय की मांग भी की थी। ये होटल संचालक एक सप्ताह पूर्व जिला उपायुक्त से भी मिले थे और नियमों में लगाई गई कुछ शर्तों को हटाने की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static