बिग ब्रेकिंग: हरियाणा में बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि, नए आदेश जारी
punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़ (उमंग): देश-प्रदेश में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मौजूदा लॉकडाउन को अगले 7 दिनों तक और बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। नए आदेश के मुताबिक, 7 जून को खत्म होने वाला लॉकडाउन अब 14 जून तक जारी रहेगा।
गौर रहे कि हरियाणा सरकार ने बीते हफ्ते से पाबंदियों में ढील के साथ-साथ लॉकडाउन को एक हफ्ते बढ़ाकर 7 जून तक कर दिया था। लॉकडाउन के बाद हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी गई है।
बीते हफ्ते हरियाणा में लॉकडाउन में ढील का ऐलान कर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोले जाने का आदेश जारी किया था। हालांकि इस दौरान ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया गया था। इसके अलावा भी कई पाबंदियों में राहत दी गई थी। हरियाणा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू भी लगा हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)