बिग ब्रेकिंग: हरियाणा में बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि, नए आदेश जारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़ (उमंग): देश-प्रदेश में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मौजूदा लॉकडाउन को अगले 7 दिनों तक और बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। नए आदेश के मुताबिक, 7 जून को खत्म होने वाला लॉकडाउन अब 14 जून तक जारी रहेगा।

PunjabKesari, Haryana

PunjabKesari, Haryana

गौर रहे कि हरियाणा सरकार ने बीते हफ्ते से पाबंदियों में ढील के साथ-साथ लॉकडाउन को एक हफ्ते बढ़ाकर 7 जून तक कर दिया था। लॉकडाउन के बाद हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी गई है।

बीते हफ्ते हरियाणा में लॉकडाउन में ढील का ऐलान कर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोले जाने का आदेश जारी किया था। हालांकि इस दौरान ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया गया था। इसके अलावा भी कई पाबंदियों में राहत दी गई थी। हरियाणा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू भी लगा हुआ है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static