गुरूग्राम में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 04:58 PM (IST)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बदमाशों ने बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया। सोहना मार्किट कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुखबीर पर गोलियों से हमला हुआ था और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

 

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सुखबीर सोहना के गांव के रहने वाले थे। जब सुखबीर गुरुग्राम के सदर बाजार में किसी काम से आए तो अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर सुखबीर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रही हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार की जा सके। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static