हरियाणा में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र में बड़ा बदलाव, जानें क्या है शिक्षा विभाग का नया फरमान

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 04:47 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा में अब 6 साल से कम उम्र के बच्चे पहली कक्षा में एडमिशन नहीं ले पाएंगे। दरअसल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विभाग ने पहली कक्षा में दाखिला लेने के लिए आयु संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके अनुसार फर्स्ट क्लास में दाखिला लेने के समय बच्चे की उम्र 6 साल से कम नहीं होनी चाहिए, हालांकि इस वर्ष बच्चों को 6 महीने की छूट दी जाएगी। यानी साढ़े 5 साल के बच्चे का दाखिला इस साल पहली क्लास में कराया जा सकता है। अगले साल से 6 साल वाली शर्त पूरी तरह से लागू हो जाएगी।

 

शैक्षणिक सत्र 23-2024 में मिलेगी 6 माह की छूट

 

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत पूरे देश में स्कूल प्रवेश की आयु एक समान करने का फैसला लिया गया है। यही वजह है कि हरियाणा में भी 6 साल से कम उम्र के बच्चों का दाखिला पहली क्लास में नहीं हो पाएगा। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि इस साल 1 अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2023 तक साढ़े 5 साल होना अनिवार्य होगा। वहीं अगले साल से फर्स्ट क्लास में केवल उसी बच्चे का दाखिला हो पाएगा, जिसकी उम्र एडमिशन के समय 6 साल पूरी हो चुकी हो।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static