सोनीपत में ड्रेन में मासूम के गिरने के मामले में बड़ा Update, रेस्क्यू टीम ने देर रात शव किया बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 09:28 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत ड्रेन नंबर-6 में खेलते हुए मासूम विवेक के गिरने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। रेस्क्यू टीम ने विवेक के शव को देर रात बरामद किया। पुलिस ने विवेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल सोनीपत सेक्टर-27 थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

बता दें कि बीते दिन दोस्तों के साथ खेल रहा विवेक अचानक सीवर में गिर गया था। छात्र की तलाश में जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी। अब रेस्क्यू टीम ने विवेक के शव को देर रात बरामद किया। 

पिछली सरकार ने सोनीपत शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाली ड्रेन नंबर-6 को पक्का करने का निर्णय लिया और इसके लिए कई बार ठेकेदार बदले गए, लेकिन इस ड्रेन पर जो घटा, उसने ठेकेदार और नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी। उत्तर प्रदेश से अपने परिवार के साथ रोजी-रोटी कमाने आए एक शख्स का विवेक नामक 13 साल का बेटा आपने साथियों के साथ खेल रहा था। अचानक वह खेलते-खेलते ड्रेन नंबर-6 के सीवर में गिर गया। जैसे ही परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो वो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और विवेक की तलाश में जुट गए। जिला प्रशासन के साथ सोनीपत नगर निगम के कर्मचारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवेक की तलाश में जुट गए। नगर निगम कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदार पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौके पर पहुंचे थे और परिजनों को दिलासा दिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static