हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, पूरा मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 03:01 PM (IST)

हिसार: हिसार एयरपोर्ट का एक गेट खुला रहने से तीन नीलगाय अंदर प्रवेश कर गई। नीलगाय के एयरपोर्ट क्षेत्र में प्रवेश की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से किए गए सुरक्षा प्रबंध में हुई चूक के बाद पुलिस से लेकर एएआई और वन्यप्राणी विभाग हरकत में आ गया।
एयरपोर्ट क्षेत्र पर तीन अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल तक 22 नीलगाय पकड़ी गई है। वन्यजीवों को एयरपोर्ट से बाहर करने की कवायद में लगे अधिकारियों की मानें तो उन्हें उम्मीद है कि अब एयरपोर्ट क्षेत्र नीलगाय से मुक्त हो गया है।
उन्हें सर्च अभियान के दौरान और नीलगाय नजर नहीं आई। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एयरपोर्ट क्षेत्र में अब नीलगाय नहीं है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एयरपोर्ट क्षेत्र में अब नीलगाय नहीं है। चंडीगढ़/पंचकूला में मौजूद आला-अफसरों ने जो बैठक की उनमें भी नीलगायों का जिक्र हुआ। पूरे घटनाक्रम पर जानकारी ली गई है। ऐसे में अब सुरक्षा की इस चूक के सुरक्षा को लेकर पुलिस से लेकर एयरपोर्ट का स्टाफ सतर्क हो गया है।
पुलिस टीम के सर्च अभियान में वे रनवे पर पहुंच गई। इन तीनों नीलगाय को पकड़ने के लिए सैंकड़ों कर्मचारी उनके पीछे दौड़े। एक-एक कर तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ये पकड़ में आई। इन्हें गाड़ी के माध्यम से एयरपोर्ट से बाहर लाया गया और पास के जंगली क्षेत्र में छोड़ा गया।
एयरपोर्ट क्षेत्र में मौजूद सरकारी स्टाफ की मानें तो 10 अप्रैल को शाम करीब सवा सात बजे एक वाहन की एंट्री के लिए एयरपोर्ट का गेट खोला गया। उस दौरान सुरक्षा में चूक हुई और तीन नीलगाय अंदर प्रवेश कर गई। प्रवेश की सूचना तुरंत स्टाफ ने अपने-अपने सीनियर अधिकारियों को दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। पूरा सच उजागर हो गया।