अंदर बैठा रहा स्टाफ, बस से उतरते हुए बुलट की चपेट में अाया स्कूली बच्चा

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 02:37 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): पंचकूला में एक जलौली स्थित निजी स्कूल के बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने अाई हैं, जहां बस से उतरते समय एक बुलट सवार ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बच्चे की लात में दो जगह फ्रैक्चर हो गई, बच्चे के अभिभावकों का कहना है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही के कारण ये हादसा हुअा है। वे पहले भी इस मामले को लेकर शिकायत कर चुके है, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस ने बरवाला निवासी दिनेश वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार अाज स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ा जा रहा था.   क्डंक्टर बिना बस के बाहर खड़े बच्चों को लापरवाही के साथ मैन सड़क पर उतारा जा रहा था, जैसे ही दो साल का छात्र बस से नीचे उतरा तेज रफ्तार बुलट ने उसे टक्कर मार दी। बच्चे को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने बताया कि उसके पैर में दो जगह फ्रैक्चर हुअा है। पुलिस ने स्कूल बस स्टॉफ के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि फरार अारोपी बुलट चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static