हरियाणा में शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर, पसंदीदा स्कूलों में होगा ट्रांसफर!
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 04:29 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग दो साल से अधिक समय के बाद शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर शुरू करने जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को मार्च के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। शिक्षा सचिव ने ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं का डाटा तय समय सीमा में अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं। इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।
विभाग की ओर से जारी हुआ आदेश
विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन तबादले के दौरान किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए डाटा की सटीकता जरूरी है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा 24 जनवरी तक कर्मचारियों, स्कूलों और विद्यार्थियों का डाटा पूरा कर लिया जाए। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी लगातार इस बारे में अपडेट ले रहे हैं।
अब पढ़िए पूरा शेड्यूल
- 27 तक देना होगा डाटा
- 31 जनवरी तक होगी पदों की गणना
- हफ्ते में दो बार होगा रिव्यू