IGNOU के Students के लिए बड़ी खबर, डिस्टेंस लर्निंग मोड में दाखिले की तिथि बढ़ी ...जानिए Process
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 03:08 PM (IST)
चंडीगढ़: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के जुलाई सत्र में ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में दाखिले की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।छात्रों की मांग पर आवेदन पत्र की तारीख आगे बढ़ाई गई है। इच्छुक उम्मीदवार अब 31 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस के आवेदन पत्र भर सकते हैं. इसके अलावा, पुराने छात्रों को भी 31 अगस्त तक पंजीकरण करना होगा। यदि पुराने छात्र दोबारा पंजीकरण नहीं करते हैं, तो उनका दाखिला रद्द हो जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- ओडीएल प्रोग्राम में पढ़ाई के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ignouadmission.sa marth.edu.in और ऑनलाइन मोड से पढ़ाई के लिए उम्मीदवारों को ignouiop.samarth.edu.in पर लॉग- इन करना होगा. नए आवेदक को पहले पंजीकरण करना होगा।
- इसमें आईडी बनने के बाद ही वे ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र में उम्मीदवार को अपनी जानकारी समेत प्रोग्राम चुनने के बारे में दर्शाना होगा।
- उम्मीदवार आवेदन जमा करते समय निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए. अन्यथा, आवेदन रद्द हो जाएगा।
- छात्र अधिक जानकारी के लिए ssc@ignou.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
- इसके अलावा, 011- 29572513 और 29572514 पर फोन करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।