हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दाखिले को लेकर बड़ी खबर, विभाग ने जारी किए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 06:41 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा में दाखिले को लेकर विभाग की ओर से नए दिशा निर्देश जारी किए गए है। सरकारी स्कूलों में लगातार बढ़ रहे दाखिलों को देखते हुए विभाग की ओर से कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के दाखिले अब 15 अगस्त तक हो सकेंगे। हालांकि जो संस्कृति मॉडल सीबीएसई से सम्बंधित है, उनके द्वारा सीबीएसई के ही निर्देशों का पालन किया जाएगा। विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्ती से निर्देशों की पालना के आदेश जारी किए गए हैं।

 

मॉडल स्कूलों में दाखिले को लेकर आ रही शिकायतों पर भी लिया गया संज्ञान

 

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने मॉडल स्कूलों में कक्षा 11वीं में दाखिलों को लेकर अलग से निर्देश जारी किए गए हैं। कुछ मॉडल स्कूलों द्वारा कक्षा 11वीं में कम अंकों के चलते दाखिला करने से मना किए जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रत्येक छात्र को उसी स्कूल की 11वीं कक्षा में दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की विशेष जिम्मेदारी लगाई गई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static