Haryana CET Exam 2025: हरियाणा CET एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, जानें कब होगी परीक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 08:53 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_53_2070098453.jpg)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। लाखों युवा ग्रुप C और ग्रुप D पदों की भर्ती के लिए CET का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार और HSSC अभी तक CET की तारीख तय नहीं कर पाया है, लेकिन हिसार जिला उपायुक्त (DC) की तरफ से अफसरों को भेजे गए एक वायरल लेटर में सीईटी अप्रैल में होने की संभावना जताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त की तरफ से भेजे गए इस पत्र में लिखा है कि 'विषय: ग्रुप-सी एवं डी पदों के लिए CET-2025 के आयोजन के लिए परीक्षा संबंधी मुद्दों और लिखित परीक्षा केंद्रों की क्षमता के संबंध में बैठक। इस विषय बारे साधुराम जाखड़, सदस्य, हरियाणा कर्मचारी आयोग की अध्यक्षता में सामान्य पात्रता परिक्षा-2025 पद ग्रुप सी और ग्रुप डी के संबंध में कार्यालय उपायुक्त में एक बैठक का आयोजन किया गया। इससे पहले हरियाणा सीएम नायब सैनी सरकार की ओर से हाईकोर्ट में यह दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में CET करा दिया जाएगा।
28 जनवरी को हुई थी बैठक
28 जनवरी को हुई इस बैठक में निर्देश दिया गया कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद लगभग माह अप्रैल 2025 सामान्य पात्रता परिक्षा-2025 पद ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षा करवाना प्रस्तावित है। साथ में ही उन्होंने जिला हिसार में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सहित भेजने बारें में निर्देश दिए।
बैठक में इन बिंदुओं पर हुई थी चर्चा
क्लास में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे
ड्यूटी स्टाफ के लिए आई-कार्ड जरूरी होगा
बाहरी व्यक्ति की नहीं होगी एंट्री
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं होंगे परीक्षा केंद्र
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)