Reception : दिग्विजय व लगन आशीर्वाद देने पहुंची राजनीतिक व क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां, PM मोदी के भी पहुंचने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:38 PM (IST)

चंडीगढ़ : जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हाल ही में लगन रंधावा के साथ शादी की। जिसका आज नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान देश-प्रदेश के कई दिग्गजों ने पहुंचकर नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद रतन लाल कटारिया, आप नेता एवं सांसद सुशील गुप्ता, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कुलदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई ने दिग्विजय औऱ लगन को आशीर्वाद दिया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं।

बता दें कि इस रिसेप्शन में जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व उनकी पत्नी लगन रंधावा को आशीर्वाद देने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,  उप राष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित क्रिकेटर युवराज सिंह, गौतम गंभीर भी पहुंचे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

Recommended News

static