गांव के सरपंच के घर जीएसटी अधिकारियों ने की रेड, जीएसटी चोरी करने का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Aug 07, 2021 - 12:30 PM (IST)
फरीदाबाद( अनिल राठी): जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने नरहावली गांव के सरपंच विनोद भाटी के बल्लभगढ़ शहर की यादव कॉलोनी स्थित निवास सहित दो जगह छापामारी की गई। विनोद भाटी प्रॉपर्टी के बड़े कारोबारी हैं। उन पर ऐसे आरोप हैं कि अपने कारोबार में उन्होंने जीएसटी चोरी की है। उसी को लेकर जीएसटी विभाग के अधिकारी आज उनके घर पर छापा मारने पहुंचे, हालांकि अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।
बता दें कि विनोद भाटी जहां बल्लभगढ़ सरपंच एसोसिएशन के प्रधान है, वहीं प्रॉपर्टी के भी बड़े कारोबारी हैं। उनके घर के बाहर मौजूद टैक्स विभाग के सुरक्षाकर्मी घनश्याम की माने तो उन्हें यह नहीं पता कि यह रेड किस लिए हो रही है, लेकिन जीएसटी विभाग के अधिकारी यहां पर जांच करने के लिए पहुंचे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)