Karnal Crime: चुनावी रंजिश के चलते सरपंच पर हमला, ट्रैक्टर पर सवार होकर आए थे लोग
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:44 PM (IST)

करनालः करनाल के नगला फार्म में सरपंच सुधीर पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। हालांकि सरपंच पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार सरपंच सुधीर किसी जरूरी काम से जा रहे थे, तभी कुछ लोग ट्रैक्टरों पर सवार होकर उनकी गाड़ी को घेर लिया। आरोप है कि ट्रैक्टरों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारनी शुरू कर दी। ट्रैक्टरों ने गाड़ी के आगे और पीछे से लगातार टक्कर मारी, जबकि सरपंच गाड़ी में मौजूद थे। इस दौरान सरपंच ने अपनी जान बचाने के लिए भागना उचित समझा। बताया गया है कि जब सरपंच भाग रहे थे, तब भी ट्रैक्टर उनके पीछे दौड़ाए गए।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
बताया जा रहा है कि इस विवाद का राजनीतिक कारण है। दूसरे पक्ष के लोग भी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन वे चुनाव हार गए। हार के बाद से उनके बीच रंजिश बढ़ गई, जो इस घटना का कारण मानी जा रही है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
करनाल सदर थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने सुधीर से बात की, जिनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त थी। सुधीर ने बताया कि दो ट्रैक्टरों से उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई। पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही शिकायत मिलेगी, कार्रवाई की जाएगी। सुधीर अभी भी गांव के सरपंच हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)