हरियाणा में CET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी राहत, रोडवेज बसों में कर पाएंगे फ्री सफर

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 01:31 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : रोडवेज विभाग द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की और से कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) के दिन 5 और 6 अगस्त को रोडवेज बसें चलाई जाएगी। इस बसों में परीक्षार्थी फ्री यात्रा कर पाएंगे। टोहाना रोडवेज विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है जिसके तहत चालक व परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई है।

इन जिलों में होगी परीक्षा 

बताया जा रहा है कि हरियाणा के पांच जिलों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईटी) होगा। इन जिलों में पंचकूला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार है जहां पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि एडमिट कार्ड के आधार पर फ्री बस यात्रा परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन फ्री निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए सभी परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) होना जरूरी है। महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी फ्री परिवहन सुविधा मिलेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static