सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 07:34 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल और मोनू के रूप में हुई है। साथ ही उनके कब्जे से लूटी हुई सिलेरियो कार और 3 लाख 10 हजार रुपए बरामद हुई हैं। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि फतेहाबाद निवासी राकेश एक व्यक्ति के पास ड्राइवर का काम करता है। वह 22 जुलाई की सुबह 3 लाख 85 हजार रुपये लेकर सिलेरियो गाड़ी से दिल्ली की तरफ जा रहा था। जब वह बहादुरगढ़ बाईपास पर पहुंचा तो लघुशंका करने के लिए रुक गया। इस दौरान टाटा नेक्सन गाड़ी में सवार होकर आए राहुल और मोनू नाम के बदमाश ने राकेश से उसके पैसे और गाड़ी छीन लिया और फरार हो गए। जैसे तैसे राकेश ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की सीआईए वन टीम ने मामले कि जांच शुरू की और जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि राहुल नाम का आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर इससे पहले भी लूट और चोरी के 9 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)