NIT क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, बैंकों से फ्रॉड करने वाले एक आरोपी किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 05:51 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में बैंकों से फ्रॉड करने वाले आरोपी को एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी के साथ बैंक में जाकर एटीएम मशीन से अपने कार्ड से पैसे निकालते था और ट्रांजैक्शन शुरू होने पर आरोपी मशीन को पीछे से बंद कर देता था, जिससे एटीएम मशीन का सर्वर डाउन हो जाता था और उनके पैसे बाहर निकल जाते थे।
जिसके बाद वह बैंक को रिक्वेस्ट भेजते थे कि उनके पैसे नहीं निकल रहे हैं,जिससे बैंक को लगता था कि सर्वर डाउन होने के कारण ट्रांजैक्शन नहीं हो पाई है। जिसके बाद बैंक उनके पैसे वापस लौटा देते थे। इसके कुछ दिन बाद बैंक द्वारा जांच-पड़ताल की जाती है तो पता चलता है कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है।
इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो जिला पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के विकास कुमार अरोडा व अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त मुकेश मल्होत्रा के दिशा-निर्देश में टीमों का गठन करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके एक साथ ही कि तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी बैंक फ्रॉड मामले में पहले भी छत्तीसगढ़ जेल में चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)