तीसरे मोर्चे की कवायद शुरु, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओपी चौटाला से की मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 04:18 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): तीसरे मोर्चे के विकल्पों पर चर्चा शुरू हो गई है। इसी के तहत वीरवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से गुरुग्राम उनके आवास पर मुलाकात की। जिसमें राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई।  

PunjabKesari, haryana

बता दें कि पिछले दिनों ओम प्रकाश चौटाला ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया था कि भारत में तीसरा मोर्चा शीघ्र गठित किया जाएगा। चौटाला ने कहा था की भाजपा से वैचारिक रूप से बिनता रखने वाले अन्य सभी राजनीतिक दलों को इसमें शामिल करने के लिए वह प्रयास करेंगे। चौटाला ने अपने कहे अनुसार वीरवार को गुरुग्राम स्थित अपने निवास स्थान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को दोपहर के लंच पर आमंत्रित किया। 

PunjabKesari, haryana

राजनीतिक रूप से इन दोनों दिग्गजों के मध्य क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। नीतीश व चौटाला की दोपहर के भोज पर मुलाकात पूर्णतया राजनैतिक तथा भावी रणनीति को लेकर की गई चर्चा पर आधारित रही। सूत्रों का कहना है कि जब दो राजनीतिक बड़े लोग मिलते हैं तो निसंदेह राजनीतिक आंकलन चर्चाएं रहती हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static