अब कुरुक्षेत्र में 2 बायोमॉस पावर प्लांट पराली से पैदा करेंगे हर वर्ष करोड़ों यूनिट बिजली

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 01:16 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (धमीजा) : अब कुरुक्षेत्र में 2 बायोमॉस पावर प्लांट से पराली का प्रबंधन कर हर वर्ष करोड़ों यूनिट बिजली पैदा की जाएगी। इससे किसान भी दोनों उद्योगों को प्रति एकड़ करीब 3 हजार रुपए पराली बेचकर कमा सकते है। इन दोनो प्रोजैक्टस में 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन पराली का प्रबंधन किया जा सकेगा। अहम पहले यह है कि इस जिले में 41 हजार मीट्रिक टन पराली की पैदावार होने के आंकड़े कृषि विभाग द्वारा दर्शाए गए है।

इस प्रकार इस जिले में किसानों को पराली न जलाकर पैसा कमाने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में दोनो प्रोजैक्टस काफी कारगर साबित होंगे। इसके लिए सिर्फ किसानों को सयंम और धैर्य बनाकर अपनी पराली को खेतों में न जलाकर दोनो उद्योगों के पास बेचने का प्रयास करना होगा। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के गांव बाखली में सैनसन पेपर इंस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 8 मैगावॉट का बायोमॉस पावर प्लांट स्थापित किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static