Haryana Top 10: राजस्थान से होते हुए हरियाणा के दक्षिण भागों में पहुंचेगा बिपरजॉय, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 07:03 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा में भी बिपरजॉय तूफान का असर भी दिखेगा। यह तूफान राजस्थान से होते हुए हरियाणा के दक्षिण भाग में पहुंचेगा। इस दौरान इन इलाकों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके बिपरजाए प्रदेश के दक्षिण हिस्से से मध्यप्रदेश की ओर जाएगा।
जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप: बहादुरगढ़ के 2 पहलवानों ने किर्गिस्तान में जीता मेडल
क्षेत्र के 2 खिलाड़ियों ने किर्गिस्तान में आयोजित सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में पदक हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों का बहादुरगढ़ लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया।
बहादुरगढ़ में हवलदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
शहर में दिल्ली पुलिस के हवलदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया।
अभय चौटाला ने फिर कहा नशा तस्कर हैं सुच्चा सिंह, मंत्री पर लगाया संरक्षण देने का आरोप
इनेलो की परिवर्तन यात्रा शुक्रवार को डबवाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहां परिवर्तन यात्रा का इनेलो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने यात्रा में भाग लिया।
गुपचुप तरीके से महिला का किया जा रहा था दाह संस्कार, मौके पर पहुंची पुलिस तो हुआ ये खुलासा
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने श्मशान घाट में पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया। जबकि पुलिस अधजली लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है।
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप: रोहतक की महिला पहलवान सविता ने किर्गिस्तान में जीता गोल्ड मेडल
हाल ही में हुए किर्गिस्तान में 10 जून से 13 जुलाई तक हुई अंडर 17 वर्ल्ड एशियन कुश्ती चैंपियनशीप में रोहतक की रहने वाली सविता महिला पहलवान ने 61Kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
दिल्ली में भूपेंद्र हुड्डा से हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की मुलाकात
हरियाणा में अगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए है। इस दौरान नवनियुक्त हरियाणा व दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
DC रेट की नौकरी छोड़ मोती की खेती कर सुर्खियों में छाया हरियाणा का ये किसान, सालाना कर रहा इतनी कमाई
हरियाणा में किसान परम्परागत खेती त्याग कर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती की ओर रूझान कर रहे हैं। कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे ये किसान प्रगतिशील किसानों की सूची में खुद को शामिल तो कर ही रहे हैं और साथ ही अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
ट्रांसपोर्टर से झूठ बोल कर बिहार भेजी अंग्रेजी शराब, रास्ते में बोतल टूटने से हुआ खुलासा
फरीदाबाद जिले में सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने 54 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। शराब को ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए बिहार भेजा जा रहा था। ट्रांसपोर्टर को इसके लिए 15 हजार रुपए दिए गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हरियाणा में HPSC का PGT अभ्यर्थियों को झटका, अब नए सिरे से करना होगा आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने PGT अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है। सभी PGT आवेदकों को इस बार नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना होगा।
हिसार रोडवेज जीएम द्वारा रोडवेज कर्मचारियों के दूर दराज किए गए तबादले से कर्मचारियों में आक्रोश है। इसी को लेकर शुक्रवार को फतेहाबाद जिले में रोडवेज कर्मचारियों ने हाथों में काला झंडा लेकर प्रदर्शन किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)