पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन पहुंचे बिप्लब देब ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, बोले-वह पार्टी इन विषयों पर करती है राजनीति
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 11:20 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): प्रदेश में बीजेपी अपने 2024 के चुनाव की तैयारियों को लेकर हर विधानसभा में पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन कर रही है। आज सोनीपत जिले के हल्का बरोदा के पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन गोहाना की नई अनाज मंडी में आयोजित किया गया। जिसमें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब पूर्व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मौजूदा राज्यसभा सांसद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि वह पार्टी उकसाने,धरने और भ्रमित करने की राजनीति करती है। साथ ही धर्म और जात-पात बांटने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी नई विचारधारा की राजनीति कर रही है। अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी बिना उकसाने की राजनीति नहीं करती है। बिप्लब देब ने कहा बीजेपी का राज्य में सबसे बड़ा संगठन है। जबकि दूसरी पार्टियों के पास संगठन नहीं है। हमारा बड़ा संगठन है कार्य करने में भी सक्षम है। अब सभी नेता बिना बताए गांव-गांव जा कर लोगों के सुख-दुख के बारे में जानकारी लेंगे।
किसानों को सबसे इसी राज्य में एमएसपी किसानों को दे रही रही है। वहीं एक देश एक चुनाव को लेकर भी कहा कि सभी पार्टियों से राय ली जाएगी,इस मामले में कमेटी बना दी गई।इसको लेकर सभी के राय और विश्लेषण मंथन होगा उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सोनीपत लोकसभा से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक, राई से विधायक मनमोहन लाल बडोली,निर्मल चौधरी गन्नौर से विधायक,पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर अन्य नेता मौजूद थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)