बीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, हुआ मंजूर
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 09:03 PM (IST)
नई दिल्ली (ब्यूरो): पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी बीरेंद्र सिंह का इस्तीफा मंजूर भी हो गया है। बताया जा रहा है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बेटे को लोकसभा का टिकट दिलवाने के लिए मंत्रिमंडल और राज्यसभा से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अब उनका राज्यसभा से भी इस्तीफा मंजूर हो गया है।