बिश्नोई सभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को मिली जमानत, युवती ने लगाए थे दुष्कर्म के आरोप

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:12 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जोधपुर निवासी देवेंद्र बूड़िया को अदालत से जमानत मिल गई है। उन पर आदमपुर निवासी एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए 25 जनवरी को थाने में मामला दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लगभग 2 हजार पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की थी। गिरफ्तारी के बाद बूड़िया 2 महीने तक जेल में रहे और इस दौरान स्वास्थ्य कारणों से उन्हें जिंदल अस्पताल व अग्रोहा मेडिकल में भर्ती भी कराया गया था।

अधिवक्ता पवन ने बताया कि जिस तारीख को दुष्कर्म का आरोप लगाया गया, उसी पर शिकायतकर्ता ने बाद में अपने बयान बदल दिए। अधिवक्ता का कहना है कि यह मामला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से प्रेरित हो सकता है। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि देवेंद्र बूड़िया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिकाएं दाखिल की थीं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली थी। फिलहाल अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है और अब मामले की अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static