एक दिन की रिमांड पर लिया गया बिट्टू बजरंगी, वकील ने कहा - 15 दिन बाद FIR करना संदेह के घेरे में है

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 04:29 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहानिया) : नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी उर्फ (राजकुमार) को कल सीआईए पुलिस तावडू ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था। आज नूंह सदर थाना पुलिस द्वारा उन्हें अंजलि जैन एसीजीएम की कोर्ट में पेश किया गया। बिट्टू बजरंगी के वकील सोमदत्त शर्मा ने बताया कि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने 5 दिन की रिमांड कोर्ट से मांगी थी, लेकिन अंजलि जैन एसीजीएम की कोर्ट में 1 दिन की रिमांड दी गई है।

बिट्टू बजरंगी के वकील ने कहा कि पुलिस के द्वारा जो धाराएं लगाई गई हैं वह गलत हैं। यह जांच का विषय है। इसके अलावा जो हथियारों की धाराएं लगाई गई है वह भी गलत है। एक दिन की रिमांड पूरी होने के बाद कल फिर से कोर्ट में बिट्टू बजरंगी को पेश किया जाएगा। वहीं बिट्टू बजरंगी के वकील सोमदत्त शर्मा का कहना है कि जिस पुलिस अधिकारी द्वारा यह शिकायत दी गई है 15 दिन बाद दी गई है, जबकि पूरा मामला 31 जुलाई का था। 15 दिन लेट होने की वजह से 1 दिन का रिमांड दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जो शब्द बिट्टू बजरंगी द्वारा बोले गए थे उन शब्दों की फरीदाबाद में पहले से ही एफआईआर दर्ज है। जिस पर उन्हें जमानत मिली हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ना तो कोई इस प्रकार की वीडियो है जिसमें बिट्टू बजरंगी तलवार, भाले इत्यादि लेकर आ रहे हैं। ऐसा कोई वीडियो दिखाई नहीं दे रहा है। यह सब अब संदेह के घेरे में हैं। इस मामले को लेकर अब हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक क्यों न जाना पड़े, लड़ाई लड़ने के लिए हम तैयार हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static