नूह हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ, सुरक्षा देने में रही नाकाम : चिरंजीव राव
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 05:22 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंद्र भारती) : आज देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती मनाई जा रही है। रेवाड़ी बावल रोड स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने कंप्यूटर लाकर देश के युवाओं को विश्व की अग्रिम कतार पर खड़ा करने के काबिल बनाया है।
चिरंजीव राव ने कहा कि हरियाणा के नूह में जो हिंसा भड़की वह भाजपा की देन है, क्योंकि सरकार वहां सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही है। प्रदेश के सीएम स्वयं इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह हर किसी को सुरक्षा नहीं दे सकते। यह बयान ही उनकी नाकामी का सबूत दे रहा है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बीजेपी सरकार झूठी वाहवाही लूटने वाली सरकार है। आज चीन लगातार हमारी सीमा पर कब्जा करते हुए अपने आशियाने बना रहे हैं लेकिन मौजूदा सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है। जब कोई इस तरह की बात राहुल गांधी द्वारा उठाई जाती है तो वह देश की जनता को गुमराह करने के लिए इसे सैनिकों का अपमान बताकर दबाने का प्रयास करते हैं।
चिरंजीवी राव ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कोरोना को लेकर सरकार को सचेत कर चुके थे लेकिन बावजूद इसके सरकार ने राहुल गांधी की आवाज को अनसुना करते हुए दबा दिया और परिणाम जनता को भुगतना पड़ा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)