विधानसभा चुनाव को लेकर इस दिन BJP जारी कर सकती है पहली लिस्ट, आज दिल्ली बैठक में लगेगी कई नामों पर मुहर
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 09:33 AM (IST)
दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की दो बड़ी बैठकें है। हरियाणा भाजपा की बैठक अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनके आवास पर होगी। शाम को भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक होगी। आज की यह बैठकें महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है आज कई नामों पर मुहर लग जाएगी जबकि संभावना जताई जा रही है कि कल दोपहर तक पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि नड्डा के साथ बैठक से पहले भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान के घर बैठक कर रहे है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रभारी सतीश पूनिया, बिप्लब देब भी बैठक में मौजूद है। सह प्रभारी विप्लव देब भी पहुंचे। इस बैठक के बाद नड्डा के साथ बैठक होगी।
गौर रहे कि अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान की तिथि के साथ मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। 1 अक्तूबर की जगह 7 या 8 अक्तूबर को मतदान हो सकता है। वहीं, मतगणना 4 अक्तूबर की जगह 10 या 11 अक्तूबर को कराई जा सकती है जबकि 1 अक्तूबर से पहले भी चुनाव हो सकते हैं। त्योहारों का हवाला देकर भाजपा और इनेलो की ओर से की गई मांग पर चुनाव आयोग सैद्धांतिक रूप से सहमत है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)