ब्राह्मण समाज के ग़रीब बच्चों को रोज़गार देकर भाजपा ने किया पुण्य का काम  ब्राह्मण खाप हरियाणा

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 02:42 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): ब्राह्मण खाप हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने चंडीगढ़ में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो पिछले कई सालों से ज्वाइनिंग से वंचित EBPG कैटेगरी के बच्चों को रोज़गार देकरबहुत बड़ा पुण्य का काम किया है।  एक ग़रीब के घर में चूल्हा जलाने का काम किया है जिसके लिए मैं हरियाणा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल जी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी का मै ब्राह्मण खाप हरियाणा की तरफ़ से हार्दिक धन्यवाद करता हूँ ।  EPBG कैटेगरी के लगभग 102 लोगों की ज्वाइनिंग कल सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में करवाई गई है जो यह सभी चयनित उम्मीदवार पिछले कई सालों से अपने रोज़गार के लिए दर दर भटक रहे थे उम्मीदें टूटती जा रही थी ।

परिवार आगे नहीं बढ़ रहे थे आज सरकार में जो कार्य किया है मैं उसके लिए भी ज्वाइन करने वाले सभी भाइयों को व मेरी टीम के सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ व धन्यवाद देता हूँ।  हरियाणा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निवेदन करता हूँ कि जितने भी हमारे EBPG कैटगरी के बच्चे अभी ज्वाइनिग से वंचित उनको भी जल्द से जल्द जवाईन कराने का आदेश दिया जाए ताकि समाज के सभी लोगों का मान सम्मान बड़े।

भाजपा सरकार ने लगभग पिछले कई महीनों में EPCG के 200 उम्मीदवारों को ज्वाइन कराया है आज ज्वाइन करने वालों बच्चों के परिवार के साथ साथ समाज भी सरकार की तारिफ़ कर रहा है। प्रयाग सरपंच सज्जन शर्मा रघुवीर शर्मा मदनलाल  रोहतास शर्मा भी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static