Haryana Assembly Election: कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन को हासिल हुआ ब्राह्मण समुदाय का पूर्ण समर्थन

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 04:38 PM (IST)

पंचकुला(चंद्र शेखर धरणी) : पंचकुला विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन के विजय अभियान को आज उस समय और मजबूती मिली जब इस क्षेत्र के  प्रभावशाली और ब्राह्मण समुदाय ने पूरी तरह से उनका समर्थन करने की घोषणा कर दी।  पंचकुला के ब्राह्मण समाज ने निर्णय लिया है कि इस बार वे तन मन धन से चंद्र मोहन का समर्थन करेंगे और दोनो समुदायों का एक एक वोट उनके नाम रहेगा। चंद्र मोहन के सम्मान में ब्राह्मण समाज द्वारा स्थानीय पल्लवी होटल में समस्त ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करवाया गया। पंचकुला विधान सभा क्षेत्र के समस्त ब्राह्मण परिवारों और समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस सम्मेलन में शिरकत की। सभी की एकमत राय थी कि इस बार चंद्र मोहन को ही विजय का सेहरा पहना कर विधान सभा में भेजना है। ब्राह्मण समाज से मिले इस सम्मान से अभिभूत चंद्र मोहन ने भी प्रण किया कि वह अपनी पूरी ताकत और निष्ठा से पंचकुला वासियों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश को सही दिशा दिखाने में ब्राह्मण समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।

इस प्रोग्राम के आयोजक श्री दयानन्द कौशिक, हरियाणा ब्राह्मण कल्याण संघ, श्री जगदीप अत्री (प्रधान पंचकूला ब्राह्मण सभा) जितेन्द्र शर्मा (परशूराम कल्याण संघ), संजय शर्मा (श्री ब्राह्मण सभा पंचकूला) एवं श्री शमशेर शर्मा (काल्का- पिंजौर ब्राह्मण सभा प्रधान), श्री धर्मवीर शर्मा ब्राह्मण सभा के पूर्व उप-प्रधान) हैं। मंच का संचालन श्री विजय भारद्वाज, पूर्व महासचिव जाग्रत ब्राह्मण सभा द्वारा किया गया। समारोह में समाज के सभी गणमान्य लोग भी शामिल हुए। श्री सुरेश शर्मा पूर्व चेयरमैन, बहन सन्तोष शर्मा (पूर्व चेयरपर्सन), वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाई शशि शर्मा (समाजसेवी) सामर्थ भारद्वाज श्री वी. एम. कौशिक, श्री राजेश बतोड़, श्री बाल किशन शर्मा, श्री रजनीश शर्मा, श्री प्रदीप शर्मा, श्री महावीर शर्मा, श्री विक्की भारद्वाज, श्री अजय स्वामी, श्री ओम शुक्ला, श्री सुनील भारद्वाज, श्री विजय शर्मा, श्री ईश्वर, श्रीमती उषा शर्मा (सैक्टर 14 मंदिर की प्रधान), शिव मंदिर समिति सैक्टर 21 के प्रधान श्री टेकचंद शर्मा, श्री नीरज पराशर व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

ब्राह्मण समाज ने पूरे सदन में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पास करते हुए चौधरी चंद्रमोहन को अपना पूर्ण समर्थन एवं आशीर्वाद दिया। इस दौरान श्री धर्मवीर शर्मा द्वारा परशूराम चौक के सौंदर्यकरण करने और शराब के ठेके को उठाने की माँग की। साथ ही में श्री विकास भारद्वाज द्वारा धन्यवाद करते हुए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी रखा जिसके लिए चौधरी चंद्रमोहन ने आश्वासन दिया कि समाज का जो भी काम आएगा, तहे दिल से पूरे किए जाएंगे जिसमें सौंदर्यीकरण, शराब के ठेके उठाना व ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static