भाजपा ने भाई को भाई से लड़वाने का कार्य किया: सुरजेवाला

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 12:32 PM (IST)

फरीदाबाद(सूरजमल):  केंद्र में बैठी भाजपा सरकार सत्ता के नशे में इतनी चूर है कि 4 साल पहले किए जनता से वायदों को भूल गई है। देश का व्यापारी, किसान, दलित व मजदूर वर्ग परेशान है। अब जनता भाजपा को उखाड़ फैंकने के लिए चुनावों के इंतजार में है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुर्जेवाला ने सूरजकुंड रोड स्थित भडाना फार्म हाऊस पर युवा कांग्रेसी नेता मनमोहन भडाना द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में मुस्लिम व अन्य समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर बरसते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार दलितों और अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में हर मोर्चे पर विफल रही है। 

प्रदेश सरकार ने भाई को भाई से लड़ाने व फूट डालकर राज करने की नीति अख्तियार कर लोगों में नफरत की भावना को पैदा किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रों को ताकत देना हमारा कर्तव्य है जींद, नारनौल, पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, तावडू, रेवाड़ी जैसे क्षेत्र ताकत से महरूम रहे हैं, ऐसे क्षेत्रों को राजनीतिक ताकत सबसे ज्यादा देनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मनभेद नहीं है वैचारिक मतभेद हैं जो आपस में संवाद शुरू होने के बाद संवाद कायम करने से समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने 3 बार जातिय दंगे करवाए हैं वह नफरत और बंटवारे की राजनीति करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static