इस जिले के भाजपा जिला सचिव को सभी पदों से किया गया बर्खास्त, वायरल हुआ था वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 12:23 PM (IST)
पानीपत: रिश्वत कांड में घिरे भाजपा के जिला सचिव व सनौली मंडल प्रभारी रविंद्र रावल को जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है। उन पर फैक्टरियों से निकलने वाले रसायन युक्त पानी को ड्रेन में डालते समय एक ट्रैक्टर चालक से पांच हजार रुपये लेने का आरोप है। उनका पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
जिलाध्यक्ष भट्ट ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया था, परंतु उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। भाजपा में पिछले एक साल में जिला में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले युवा जिलाध्यक्ष बलविंद्र आर्य को पद से हटाया था। उन्होंने पंचायत मंत्री को लेकर एक ऑडियो वायरल किया था।
भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी कर सभी दायित्व वापस लेने की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष ने निष्कासित करते समय पत्र में साफ लिखा है कि रविंद्र रावल के इस काम से पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है।