भाजपा सरकार अंग्रेजी हुकूमत जैसी, इन्हें सिर्फ कुर्सी का लालचः हुड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 06:09 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी)- सोनीपत के दतौली गांव में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बीजेपी सरकार की तुलना अंग्रेजो से की और कहा कि बीजेपी को सिर्फ कुर्सी का लालच।

हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत मजबूत है आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी और कार्यकर्ता ही हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इस दौरान उनके निशाने पर भाजपा सरकार रही। अब इस मौजूदा  सरकार में कहीं भी कामयाबी नजर नहीं आ रही है। बेरोजगार लोग दर -दर की ठोकर खा रहे हैं। कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है । इसके अतिरिक्त उन्होंने लापता हुए विमान के मामले को लेकर भी हुड्डा ने कहा कि 13 लोग विमान सहित लापता हैं लेकिन उसके विषय को लेकर सरकार कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है ना कोई जवाब दे रही है और इस लापता विमान में हरियाणा के भी कई जवान है और अब तक उनके परिवार से सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने संपर्क नहीं किया है।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत मजबूत है लेकिन हरियाणा में संगठन नहीं है और अब हरियाणा में आने वाले विधानसभाओं में कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेंगे और अब की बार उनकी सरकार कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनेगी।  हरियाणा में हुए 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई स्वयं बाप बेटा दोनों हार गए इसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लगता है कि वह हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने में कामयाब रहेंगे यह तो भविष्य ही बताएगा कि हरियाणा की जनता किन के साथ है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static