भाजपा सरकार नौकरियों में बाहरी लोगों को देती रही है प्राथमिकता : अभय चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण व हरियाणा में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में नौकरी देने का वायदा अपने संकल्प पत्रों में किया,जबकि सरकार हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के अलावा बाहरी लोगों को नौकरियों में प्राथमिकता देती रही है। 

चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि उन्होंने बाहरी लोगों को नौकरी देने के विरोध में मुख्यमंत्री को 2 अगस्त-2019 को पत्र लिखकर चेताया था कि बाहरी लोगों को उच्च पदों पर नियुक्त करने की बजाय हरियाणा के पढ़े-लिखे एवं बेरोजगार युवाओं को नियुक्त किया जाना चाहिए। उदाहरण के तौर पर उस पत्र में लिखा था कि बी.के.कुठियाला को हरियाणा उच्च शिक्षा काऊंसिल के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया जाना गलत था, जबकि इसकी जगह किसी हरियाणावासी शिक्षाविद को नियुक्त किया जाना चाहिए था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static