Haryana: BJP ने कुलदीप बिश्नोई का बढ़ाया कद, राजस्थान में सह प्रभारी किया नियुक्त
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 05:42 PM (IST)

हिसार : बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई का कद बढ़ा दिया है। उन्हें राजस्थान में सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई पिछले काफी समय से राजस्थान में चुनावी बैठकें कर रहे थे। वहां करीब 37 विधानसभा सीटों पर बिश्नोई समाज का प्रभाव है। इसी को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।
कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे हैं। भजनलाल के बाद हरियाणा और राजस्थान में बिश्नोई समाज में कुलदीप से बड़ा कोई नेता नहीं है। उन्हें बिश्नोई रत्न और महासभा का संरक्षक पद भी मिला हुआ है। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। राजस्थान में बिश्नोई समाज 7 लोकसभा क्षेत्रों में 37 विधानसभा सीटों पर प्रभाव व निर्णायक भूमिका में है। मौजूदा समय में 5 विधायक है। वहीं 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कुलदीप बिश्नोई हरियाणा और राजस्थान में 2 बड़ी रैलियां करेंगे। इसमें एक रैली हरियाणा और दूसरी रैली राजस्थान में होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)