BJP-JJP के मंत्रियों में भ्रष्टाचार को लेकर मची होड़, गठबंधन सरकार से लोग त्रस्त: दीपेंद्र हुड्डा
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 04:14 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर के राव अभय सिंह चौक स्थित पूर्व विधायक राव अभय सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीपेंद्र हुड्डा ने अपने एक दिवसीय दौरे की शुरुआत की। इसके बाद दीपेन्द्र हुड्डा शहर के ब्रह्मगढ़ में लगाई गई डा. सत्यनारायण वशिष्ठ की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश दिल्ली के तीन तरफ और देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने में 2013-14 से पहले सबसे आगे था। आज वह प्रदेश बेरोजगारी में नंबर-1 और निवेश के मामले में सबसे पीछे है। महंगाई से आज हर घर का बजट बिगड़ गया है।
JJP-BJP के मंत्रियों में मची लूटने की होड़
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा भ्रष्टाचार है कि जेजेपी-बीजेपी के मंत्रियों में लूटने की होड़ मची हुई है कि कौन ज्यादा लूटेगा। आज बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अंहकार को लेकर हम प्रदेश के कोने-कोने में जा रहे है।
गठबंधन सरकार से लोग हो चुके हैं त्रस्त
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार से लोग त्रस्त हो चुके हैं। जिसके चलते अब लोगों के मन में बदलाव की भावना आ चुकी है। कांग्रेस में फूट के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की फूट नहीं है। हम सब एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी को लेकर कांग्रेस का स्पष्ट रुख है। सीईटी में प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय होना चाहिए। इस दौरान काफी युवाओं ने दीपेन्द्र हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी भी जॉइन की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)