ससुरालियों की डिमांड बेटी करती थी नौकरी, पर फिर भी किया गया तंग... BJP नेता की भतीजी ने दी जान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 08:42 AM (IST)
पानीपत(सचिन): तहसील कैंप की तेज कॉलोनी में दिवाली की रात काजल नाम की विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों दहेज के लिए पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पिता की शिकायत पर पति और सास-ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम कराकर मायके वालों को शव सौंप दिया गया। डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। अस्पताल में मायका पक्ष और ससुराल पक्ष में कहासुनी भी हुई। बताया जा रहा है कि मरने वाली लड़की भाजपा नेता सुरेश गुम्बर की भतीजी थी।
परिजनों ने बताया कि 14 फरवरी 2023 को बेटी काजल की शादी तेज कॉलोनी निवासी विपिन के साथ की थी। आरोप है कि दामाद विपिन, ससुर सतीश, सास पूनम कम दहेज लाने पर बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर बेटी ने सोमवार रात चुत्री का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि ससुरालियों की डिमांड कम करने के लिए बेटी एक निजी कंपनी में भी नौकरी करती थी।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।