SYL पर सुशील गुप्ता की गारंटी पर भाजपा नेता ने घेरा, भगवंत मान से मांगा जवाब
punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 08:50 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा और पंजाब के बीच एसवाईएल का मुद्दा अब गर्माता जा रहा है और अब इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी जोरों पर हैं। ऐसे में अब सांसद सुशील गुप्ता के एक बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। दरअसल, सुशील गुप्ता ने अपने एक बयान में कहा है कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद 2025 में हरियाणा के प्रत्येक गांव की डोल पर एसवाईएल का पानी पहुंच जाएगा, यह हमारा वादा नहीं गारंटी है। उन्होंने तंज कसा कि आज तक केंद्र या प्रदेश की सरकार ने हरियाणा के किसी भी गांव में एसवाईएल का पानी नहीं पहुंचाया अब आम आदमी पार्टी ने ठाना है हरियाणा प्रदेश के हर खेत की डोल पर पानी पहुंचाना है।
सुशील गुप्ता की इसी गारंटी को लेकर अब बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी को घेरते हुए नजर आ रहे हैं। पंजाब में भाजपा के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने एक वीडियो जारी कहा कि आज आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने गारण्टी दी है की हरियाणा में सरकार बनने पर SYL का पानी हरियाणा में लाएँगे । क्या भगवंत मान जी से पूछ कर AAP ने गारण्टी दी है ? केजरीवाल पंजाब का पानी छीन कर दिल्ली और हरियाणा को देना चाहता है , मान साहिब घुटने मत टेक देना।
आज @AamAadmiParty के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने गारण्टी दी है की हरियाणा में सरकार बनने पर SYL का पानी हरियाणा में लाएँगे । क्या @BhagwantMann जी से पूछ कर AAP ने गारण्टी दी है ? केजरीवाल पंजाब का पानी छीन कर दिल्ली और हरियाणा को देना चाहता है , मान साहिब घुटने मत टेक देना pic.twitter.com/pwmhbWi93S
— Subhash Sharma (@DrSubhash78) April 19, 2022
फिलहाल, सुशील गुप्ता की एसवाईएल मुद्दे पर दी गई गारण्टी को लेकर राजनीति प्रतिक्रियाएं कहां जाकर थमती हैं ये देखने वाली बात होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में हैदराबाद पहुंचे CM योगी, एयरपोर्ट पर कार्यताओं ने किया स्वागत