भाजपा विधायक असीम गोयल ने मध्य प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ
punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 10:53 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई के बाद आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को लेकर आरोप है कि एमपी सरकार वहां के लोगो को उजाड़ने का काम कर रही है। जिसके विरोध के दौरान यह पूरा प्रकरण हुआ। भाजपा विधायक असीम गोयल ने एमपी सरकार की सद्बुद्धि को लेकर अंबाला में हवन यज्ञ किया।
विधायक ने कहा वहां की सरकार लोगो को उजाड़ने का काम कर रही है। उनके निति नियत और नेता नहीं है इसलिए उन्हें सद्बुद्धि की जरूरत है। असीम गोयल ने कहा इस मामले का पूरा सच सामने आना चाहिए। वहीं आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारी की पिटाई पर विधायक असीम गोयल ने कहा इसमें कानून अपना काम कर रहा है।