शिकायतों के चलते BJP विधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण, कमियों को खुद मानते हुए सिविल सर्जन को दिए दिशा निर्देश

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 12:18 PM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : हरियाणा सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा कर रही हो लेकिन पलवल जिला नागरिक अस्पताल की कमियों को खुद यहां के भाजपा विधायक दीपक मंगला उजागर कर रहे हैं। विधायक को पिछले काफी लंबे समय से डॉक्टर सहित अन्य स्टॉफ की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते उन्होंने अचानक से सुबह नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। 

पिछले एक सप्ताह से बंद एक्स-रे मशीन 

विधायक ने कहा कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की तो कमी है, साथ में जो डॉक्टर यहां पर काम कर रहे हैं और दूसरे कर्मचारी काम कर रहे हैं। वह भी काम मे लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन जिला नागरिक अस्पताल की एक्स-रे मशीन बंद पड़ी हुई है, साफ सफाई का अभाव है। विधायक ने कहा कि अस्पताल में दवाइयों की कमी है जिसको शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। अस्पताल के सिविल सर्जन को उन्होंने कई चीजों को लेकर दिशा निर्देश भी दिए हैं।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static