जाट आरक्षण आंदोलन की हिंसा के लिए भाजपा जिम्मेदार: कृष्णमूर्ति हुड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 10:17 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर पलटवार करते हुए कहा कि मनीष ग्रोवर तो बिना सिर-पैर की बात कर रहे हैं। वह सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा अपना रहे हैं तथा सच्चाई को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा व आगजनी के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी प्रकाश सिंह की रिपोर्ट से सिद्ध होता है कि भाजपा सरकार उस समय की हिंसा, आगजनी व लूटपाट के लिए पूरी तरह दोषी है। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री, उनके मंत्री व विधायक दोषी हैं। कृष्णमूॢत हुड्डा ने कहा कि आगजनी, लूटपाट व हिंसा के समय दुकानों से लाखों रुपए की चोरी व लूटा हुआ सामान हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के घर से बरामद हुआ, लेकिन सहकारिता मंत्री ने अपने सुरक्षा अधिकारी के बेटे को लूटपाट के मामले में बचा लिया। सहकारिता मंत्री के दबाव में लूटपाट करने वालों की गहन जांच नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि भाजपा के मुख्यमंत्री व मंत्री उस पूरी घटना के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और है। मुख्यमंत्री व मंत्रियों को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static