आदमपुर में खिलेगा BJP का कमल, कांग्रेस को मिलेगी करारी हार: नायब सिंह सैनी
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 09:12 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): आदमपुर से बीजेपी की टिकट पर भव्य बिश्नोई के चुनाव लड़ने का ऐलान होने के बाद भाजपा नेताओं ने उपचुनाव जीतने के दावे शुरू कर दिए हैं। कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 8 साल में मनोहर लाल सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों से प्रदेश की जनता काफी खुश है। इसी की बदौलत आदमपुर में बीजेपी प्रत्याशी की जीत होगी और वहां भी कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सांसद सैनी ने कहा कि विकास कार्यों में सरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह अच्छी छवि वाले सरपंच को चुनकर भेजें।
सांसद सैनी ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
सांसद नायब सिंह सैनी यमुनानगर के कांसेपुर में पहुंचे। उन्होंने यहां एक जनता दरबार लगाकर कई कॉलोनियों के लोगों की समस्याएं सुनी। इनमें ज्यादातर समस्याएं कच्ची गलियों, सीवरेज, बिजली एवं अप्रूवड कॉलोनियों को अनअप्रूव्ड दिखाने की रही। सांसद सैनी ने कहा कि लोगों ने बिजली, पानी, राशन, बीपीएल कार्ड की समस्याएं लोगों ने उनके सामने रखी हैं। इसके अलावा कुछ कॉलोनियों को अनअप्रूव्ड दिखाया गया है, जिसमें खसरा नंबर की समस्याएं आई है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान करवाएंगे। इसके अलावा लोगों ने बताया कि सीवरेज लाइन को 3 फुट की बजाय 1 फुट पर डाल दिया गया है, जिसके चलते गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इस पर सांसद ने इस मामले की जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
सांसद नायब सैनी ने दावा किया कि 2014 से पहले कई कॉलोनियों की हालत बहुत खराब थी। 2014 के बाद मनोहर सरकार ने लगभग सभी कॉलोनियों में विकास कार्य करवाए हैं। इसके अलावा कुछ कॉलोनियां विकसित नहीं हुई है, वहां भी विकास कार्य किए जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)