बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला रोहतक में पीएम रैली को बताया ऐतिहासिक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कल रोहतक में हुई पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित रेलकोच रिपेयर फैक्ट्री के उद्घाटन के साथ किसानों को एमएसपी बढ़ा कर पीएम मोदी ने हरियाणा को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। वहीं गुडग़ांव की डिफेंस यूनिवर्सिटी व रेवाड़ी के एम्स को लेकर बराला ने कहा कि बीजेपी ने जो भी वादे किए वे सारे पूरे होंगे।
बराला ने रैली में एसवाईएल का जिक्र न होने पर कहा बीजेपी ने एसवाईएल का मामला महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष रखा है, एसवाईएल का पानी जल्द ही हरियाणा को मिलेगा। वहीं पीएमओ द्वारा सर छोटू राम के पर जातिगत ट्वीट किए जाने पर बराला ने बचाव करते हुए कहा कि ये गलती से हो गया होगा और ये सच है छोटूराम जाट समाज में जन्मे थे लेकिन उन्होंने हर वर्ग और किसानों के लिए कार्य किया।