Haryana Top10: हिसार में आज बीजेपी करेगी महत्वपूर्ण बैठक, सीएम मनोहर लाल समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:20 AM (IST)

डेस्क: हिसार के गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय में आज बीजेपी एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करेगी। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा प्रदेश महामंत्री भी शामिल होंगे। इस दौरान मिशन 2024 की रणनीति को फाइनल रूप दिया जाएगा।
सोनीपत में मकान का छज्जा गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मौके पर ही एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
सोनीपत के बहालगढ़ स्थित इंदिरा कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान का छज्जा गिर गया,जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।
राहत: इस मशीन से बिना चीर-फाड़ के निकल जाएगी पथरी, इस अस्पताल में मिलेगा मुफ्त इलाज
रोहतक के पीजीआईएमएस के यूरोलॉजी विभाग में हर माह ऐसे कई केस आते हैं। इन मरीजों का इलाज ईएसडब्लूएल मशीन से आसान होगा। अब गुर्दे में पथरी वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, अब मरीजों को ऑपरेशन की लंबी चीर-फाड़ वाली प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।
चेयरमैन व एडीसी ने बीच में छोड़ी जिला परिषद की बैठक, भाजपा पार्षदों ने लगाया मनमानी का आरोप
यूं तो कहने को प्रदेश में भाजपा और जजपा की गठबंधन सरकार चल रही है, परंतु दोनों पार्टियों के नेता और पदाधिकारी किस तरह का गठबंधन धर्म निभा रहे हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण कैथल जिले में देखने को मिला।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आज फरीदाबाद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मंझावली खादर पहुंचे और पीड़ित लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक ललित नागर भी मौजूद रहे।
रेणु भाटिया ने की मणिपुर घटना की निंदा, बोली-महिलाओं का अपमान करने से पूरा देश हुआ शर्मसार
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मणिपुर घटना की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करने से पूरा देश शर्मसार हुआ है। हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए ठोस कार्रवाई बारे रिपोर्ट तलब भी की है। इस तरह की हरियाणा में कोई घटना ना हो।
आरोप गंभीर, लेकिन हिरासत में लेने से कुछ हल नहीं होगा'...बृजभूषण को जमानत देने पर बोला कोर्ट
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप “गंभीर” हैं लेकिन इस स्तर पर उन्हें हिरासत में लेने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखे जाने को लेकर हुआ विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को करनाल में आक्रोशित राजपूत समाज के लोगों ने सेक्टर 8 स्थित राजपूत धर्मशाला से लेकर सेक्टर 12 निर्मल कुटिया फ्लाईओवर तक प्रदर्शन कर किया।
JJP विधायक को थप्पड़ मारने का मामला, कैथल के डीसी व एसपी को विधानसभा समिति ने किया तलब
गुहला के जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में विधानसभा समिति ने कैथल के डीसी व एसपी को चंडीगढ़ तलब किया है। समिति ने दोनों अधिकारियों को अगले हफ्ते की मीटिंग में 26 जुलाई को पेश होने के आदेश दिए हैं।
हरियाणा के भिवानी में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पांच पिस्तौल एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गयी।
हरियाणा में बेरोजगारी का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि संसद में भारत सरकार ने माना है कि हरियाणा में भाजपा सरकार के समय में बेरोजगारी दर तीन गुना बढ़ी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)