सनसनीखेज: बीजेपी महिला नेता की गोली मारकर हत्या(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 02:59 PM (IST)

गुरुग्राम(माेहित): हरियाणा के गुरुग्राम जिला में बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या मुनेश के पति सुनील गोदारा ने ही अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से की। मुनेश की हत्या करने के बाद सुनील गोदारा मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। 

PunjabKesari, haryana

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम सेक्टर 93 स्पेस सोसाइटी में रहने वाली बीजेपी की प्रदेश किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा की शनिवार  करीब 9:30 बजे अपनी छोटी बहन को मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर रही थी। इसी दौरान मुनेश का पति सुनील गोदारा शराब के नशे में फ्लैट पर पहुंचा और मुनेश की एक के बाद एक दो गोलियां मारकर हत्या कर दी।

PunjabKesari, haryana

इस पूरी वारदात को मुनेश की छोटी बहन जैसे ही समझ पाती तब तक मुनेश अपनी छोटी बहन को बस इतना कह कर की सुनील ने उसको गोली मार दी है दम तोड़ चुकी थी। मुनेश गोदारा को दो गोलियां छाती में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक परिवार मुनेश के घर पर पहुंचा तब तक काफी देर हो चुकी थी। आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया था।  

PunjabKesari, haryana

मुनेश की 2001 में हुई थी शादी
मुनेश गोदारा की शादी सुनील गोदारा से 2001 में हुई थी। शादी के बाद से ही सुनील मानसिक तौर पर मुनेश को परेशान करता रहा। 2013 में मुनेश गोदारा अपनी एक सहेली के कहने पर बीजेपी पार्टी में आई। वह बीजेपी में महिला मोर्चा समेत कई पदों पर रह चुकी है। मुनेश फिलहाल किसान मोर्चा में महामंत्री के तौर पर काम कर रही थी।

 PunjabKesari, haryana

मुनेश का बाहर जाना लोगों से मिलना बातों को लेकर लगातार सुनील गोदारा उसके ऊपर शक करता था। इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट तक उतारू आ जाता था। यहां तक कि मुनेश अपने घर भी फोन पर बात करती तो इस बात को लेकर भी सुनील गोदारा उसके साथ झगड़ा करता था। सुनील गोदारा आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले काफी समय से एक छोटी एजेंसी में पीएसओ के तौर पर नौकरी कर रहा है। अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ही उसने मुनेश की हत्या की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static