यमुनानगर में तेजी से पैर पसार रहा ब्लैक फंगस, हर दिन तेजी से बढ़ रहे नए मामले

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 10:04 AM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): हरियाणा में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन सामने आ रहे हैं तो वहीं,  ब्लैक फंगस महामारी ने भी लगातर पैर पसारना शुरू कर दिया है। हरियाणा के लगभग सभी जिलों में  ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुछ मरीजों की तो मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामलों के बाद यमुनानगर में भी ब्लैक फंगस के 5 नए मामले सामने आए है। इससे पहले यमुनानगर में दो केस सामने आए थे अब इन 5 नए केसों के साथ जिले में ब्लैक फंगस के 7 मामले हो गए है।  

सीएमओ डॉ विजय दहिया की माने तो कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है  लेकिन ब्लैक फंगस ने अब अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आज जिले में 5 नए ब्लैक फंगस के केस रिकॉर्ड किए गए है। सीएमओ  दहिया ने  बताया कि अब जिले में ब्लैक फंगस के 7 मामले हो चुके है। दो केस सबसे पहले आए थे, जिसमें से एक सहारनपुर से था और दूसरा करनाल के इंद्री का रहने वाला था ।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static