टोल प्लाजा के पास खून से लथपथ मिला कंपनी का हेल्पर
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:58 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में बृहस्पतिवार की सुबह घामडोज टोल के पास सड़क किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फएसएल, क्राइम ऑफ सीन व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराकर शव को मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार यूपी के सीतापुर निवासी अमरनाथ (50) घामडोज टोल के पास स्थित वीके रब कंपनी में हेल्पर की नौकरी करता था। वह कंपनी के पास ही किराये के कमरे पर रहता था। उसका शव वीरवार को घामडोज टोल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही भोंडसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। मृतक की पहचान होने के बाद परिवार वालों को सूचना दी। मृतक अमरनाथ के ताऊ के दो बेटे भोंडसी क्षेत्र में ही निजी कंपनियों में नौकरी करते है, उनको भी मौके पर बुलाकर पहचान कराई गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। अमरनाथ की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जांच अधिकारी सुखबीर ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अभी मौत के कारणों का पता नहीं लगा है कि किसी वाहन ने टक्कर मारी है या फिर मारपीट व अन्य वजह से मौत हुई है। परिवार वालों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तभी मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।