उतर रहा है बाढ़ का पानी, बढ़ रही है लोगों की टेंशन...पानी निकासी के बाद फरीदाबाद में दो व्यक्तियों के शव बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 03:10 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद जहां दिल्ली में त्राहि-त्राहि मची तो वहीं फरीदाबाद के लोगों को भी इस आपदा का कहर झेलना पड़ा। यमुना में आए अचानक उफान के बाद यमुना ने अपना वही पुराना प्रचंड रूप धारण कर लिया जिसके चलते लोगों के घर बर्बाद हो गए। वहीं अब बाढ़ का पानी उतरने के बाद फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों से शव मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि पहला शव फरीदाबाद के दूल्हे पुर में तो दूसरा शव लतीपुर गांव में मिला जिनकी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हुई थी। फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि थाना चाचा के अंतर्गत आने वाले लतीपुर में लगभग 40 वर्ष से दर्शन सिंह और दूल्हे पुर इलाके में लगभग 25 वर्षीय अजीत की बाढ़ के पानी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक दर्शन सिंह के भाई यशवंत ने बताया कि उनका भाई घर से सामान निकालने के लिए गया था लेकिन बाढ़ के पानी में भीगने के चलते दीवारें कमजोर हो गई थी और दीवार सहित चद्दर उनके भाई के ऊपर गिर गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वही दूल्हेपुर गांव में हुई दूसरी मौत में अजीत के चचेरे भाई ने जयकुमार ने बताया कि अजीत का शव यमुना का पानी उतरने के बाद एक गड्ढे में से बरामद किया गया था, जिन्हें थाने से इसकी सूचना दी गई थी। अजीत इकलौता ही अपने घर में बचा था जो अपने बूढ़े पिता की जीविका का एकमात्र सहारा था।

वहीं इस मामले में थाना चाचा के जांच अधिकारी दर्शन सिंह के मुताबिक पुलिस को दोनों घटनाओं की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए फरीदाबाद के  बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static