हत्या या आत्महत्या! पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज, तालाब में तैरता मिला लापता युवक का शव

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 10:17 AM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना के भोंडसी गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जिस समय गाँव के तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने के बाद शव की  शिनाख्त की तो शव किसी ओर का नहीं बल्कि गांव के ही शुभम नामक युवक का निकला जो कि बलिंकिट कंपनी में काम करता था। 

जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल को डयूटी से आने के बाद रात करीब साढ़े 8 बजे गांव के ही दो लड़कों ने उसे फोन करके बुलाया था। तभी से ना तो शिवम का फोन मिला और ना ही शिवम घर वापस आया, जिसकी शिकायत 3 अप्रैल को मृतक के पिता द्वारा भोंडसी थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर शिवम की जांच शुरू कर दी थी, जिसका शव आज गांव के ही तालाब में तैरता हुआ मिला है। अगर हम मृतक के भाई की मानें तो उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। जिसके सिर, छाती आदि पर चोट के निशान मिले है। अगर हम हत्या के पीछे के कारणों की बात करें तो जिस युवक पर परिजन आरोप लगा रहे है उसने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया था कि उसकी बहन के साथ मृतक के अवैध संबंध थे।

जांच अधिकारी का कहना था कि 3 अप्रैल को मृतक के पिता द्वारा युवक के गुमशुदगी की एक शिकायत दी गई थी, जिस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी, जिसका शव रविवार को गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। जिसका आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। फिलहाल इस मामले में देखने वाली बात यह होगी कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आता है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static