रेवाड़ी में कुएं के अंदर मिली युवक की लाश, क्रेन से निकाली गई डेडबॉडी...नहीं हो सकी पहचान
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 09:27 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती): बावल में स्थित वाल्मिकी बस्ती के पास एक बणी में बने 50 फीट गहरे कुएं से युवक की लाश बरामद हुई है। शव सड़े गले हालात में मिला है। जिसकी वजह से उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मरने वाले शख्स की उम्र करीब 45 साल हैं। हालांकि उसकी मौत के और किस कारण हुई ये जांच का विषय हैं। पुलिस को दोपहर बाद सूचना मिली थी कि वाल्मीकि बस्ती के पास बणी में एक कुएं में युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना देने वाले ने बताया कि जब वह कुएं के पास से गुजरने लगे तो बदबू आ रही थी। उसने कुएं में देखा तो शव पड़ा हुआ था।
सूचना के बाद तुरंत प्रभाव से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बावल थाना पुलिस ने क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला। लेकिन मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हुई। मृतक युवक ने एक पजामा पहना हुआ है। पुलिस ने बताया कि शव को बावल के नागरिक अस्पताल शवगृह में रखवा दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)