रेवाड़ी में रेलवे अस्पताल के पास पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पहचान करने में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 11:23 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है।
बताया जा रहा है कि थाना के अधीन आने वाली कानोड़ गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी में रेलवे अस्पताल व पीर बाबा के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज पिंटू कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 साल है। साथ ही कुछ दिन के भीतर लापता हुए इस उम्र के सभी लोगों का रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही आसपास के थानों में भी मृतक की फोटो भेजी गई है, जिससे उसकी पहचान की जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)