यमुनानगर में मिला युवक का शव, शरीर पर मिले धारदार हथियार के निशान, इलाके में सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 02:42 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में नेशनल हाईवे से सटे गांव सुड़ैल के पास गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। शव पुल के नीचे खून से लथपथ पड़ा था। मृतक के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह बरसाती नदी के पुल के पास से लोग गुजर रहे थे। पुल के नीचे उन्होनें एक शव पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ASP अमरेंद्र सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर क्राइन टीम को बुलाया गया। टीम ने शव का मुआयना किया। 

मौके से बरामद हुआ आईडी कार्ड

PunjabKesari

ASP अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुडैल गांव के पास एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो एक शव पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी तेजधार हथियार से वार किया गया। मृतक के पास से एक आईकार्ड बरामद हुआ। आई कार्ड में अंबाला जिले के मनका-मनकी गांव अंकित के नाम लिखा हुआ है। 

सिक्योरिटी गार्ड का लगा है टैग

PunjabKesari

ASP अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की गर्दन पर किसी कंपनी का टैग लगा हुआ था। टैग से पता लगता है कि ये किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड करता है। फिलहाल सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल से पूरे साक्ष्य जुटा लिए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static